BMW G 310 RR को मिला नया रेसिंग ब्लू मेटालिक रंग, जानिए क्या मिलता है बदलाव
BMW मोटरराड ने G 310 RR को नए रंग रेसिंग ब्लू मेटालिक में पेश किया है। इसके अलावा दोपहिया वाहन पहले से मौजूद कॉस्मिक ब्लैक 2 और स्पोर्ट रंग विकल्पों में भी जारी रहेगी। BMW G 310 RR की नई पेंट स्कीम में फेयरिंग और फ्रेम पर लाल रंग के साथ नए नीले रंग का उपयोग किया गया है। साथ ही मोटरसाइकिल में गोल्डन USD फोर्क के साथ सफेद रंग का उपयोग किया है, जबकि मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है।
इन सुविधाओं से लैस है यह स्पोर्ट्स बाइक
BMW G 310 RR में झुका हुआ फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट के साथ-साथ TFT स्क्रीन और LED लाइटिंग सेटअप मिलता है। साथ ही यह स्पोर्ट्स बाइक राइडिंग मोड, ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा से लैस है। सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट मिलती है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में ब्रेकिंग के लिए राइड बाय वायर थ्रॉटल के साथ-साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।
G 310 RR की शुरुआती कीमत 3.05 लाख रुपये
G 310 RR स्पोर्ट्स बाइक में 312.12cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो ट्रैक मोड में 9,700rpm पर 33.53bhp की पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क पैदा करता है। अर्बन और रेन मोड में इंजन का आउटपुट 7,700rpm पर 25.44bhp और 6,700rpm पर 25Nm रह जाता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती कीमत 3.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसे BMW मोटरराड के लाइनअप में सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक बनाती है।