
BMW G 310 बनी भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता BMW मोटरराड की G 310 उसके भारतीय लाइनअप में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में BMW बाइक्स की कुल 4,667 यूनिट्स बेची हैं, जिसमें 90 फीसदी हिस्सेदारी BMW G 310 बाइक की रही है। इसके साथ ही जर्मन बाइक निर्माता कंपनी ने 2022 की पहली छमाही की बिक्री की तुलना में 50 फीसदी की शानदार वृद्धि भी दर्ज की है।
TVS
BMW G 310 बाइक है TVS का रीबैज मॉडल
BMW G 310 बाइक एक रीबैज TVS मॉडल है और इसी कारण भारत में यह लोकप्रिय हुआ है। यह बाइक 313cc, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 34ps की अधिकतम पावर और 28Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक का G 310 R मॉडल एक नेकेड स्ट्रीटफाइटर है, जबकि G 310 GS एक एडवेंचर बाइक है और G 310 RR एक S 1000 RR से प्रेरित स्पोर्टबाइक मॉडल के रूप में आता है।