Page Loader
BMW F 450 GS इस साल के अंत तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि 
BMW F 450 GS भारत में 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी (तस्वीर: एक्स/@Logunovich)

BMW F 450 GS इस साल के अंत तक होगी लॉन्च, कंपनी ने की पुष्टि 

Feb 18, 2025
10:06 pm

क्या है खबर?

BMW मोटरराड इस साल के अंत तक F 450 GS से पर्दा उठाएगी। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। BMW F 450 GS का कॉन्सेप्ट मॉडल हाल ही में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया था। इस एडवेंचर बाइक का डिजाइन बड़ी क्षमता वाली BMW R 1300 GS से प्रेरित है। यह मोटरसाइकिल ऊंचे फेंडर, लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, ब्लॉक पैटर्न टायर और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ आएगी।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी यह एडवेंचर बाइक

BMW F 450 GS में चोंच के आकार के हेडलाइट क्लस्टर क्षेत्र के साथ ही फ्यूल टैंक और टेल सेक्शन नजर आता है। लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए आगे एडजस्टेबल USD फोर्क और पीछे लोड-डिपेंडेंट डंपिंग के साथ मोनोशॉक यूनिट मिलती है। यह आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के अलॉय व्हील सेटअप या ट्यूबलेस वायर-स्पोक व्हील के साथ उपलब्ध होगी। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा उपलब्ध होगी।

पावरट्रेन 

बाइक में मिलेगा नया पावरट्रेन 

इस दोपहिया वाहन में एक नया 450cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 48bhp की पावर देने में सक्षम है। इसके साथ ही बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 6.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉर्नरिंग ABS (स्विचेबल), लीन-सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड मोड की सुविधा मिलेगी। यह भारतीय बाजार में 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी और कीमत 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। यह रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।