
BMW F 450 GS की भारत में चल रही टेस्टिंग, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी BMW मोटरराड की F 450 GS के प्रोडक्शन वर्जन को कर्नाटक में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
इसे सबसे पहले नवंबर, 2024 में 2024 EICMA शो में कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया गया था। इसके बाद यह भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भी प्रदर्शित की गई।
इसके कई डिजाइन एलिमेंट BMW की अन्य GS मोटरसाइकिल्स से मिलते-जुलते हैं और यह आकार में R 1300 GS का छोटे वर्जन जैसा लगती है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है F 450 GS
BMW F 450 GS को दोनों छोर पर लॉन्ग ट्रैवल सस्पेंशन जैसे विशिष्ट एडवेंचर बाइक फीचर के साथ देखा गया है।
इसमें एक उठा हुआ फ्रंट बीक जैसा मडगार्ड, चोंच जैसा फ्रंट फेंडर, सिंगल हेडलैंप और लंबी विंडस्क्रीन कॉन्सेप्ट बाइक से काफी मिलती-जुलती है।
इसके साथ ही एक पाइप जैसा एक्सटेंशन वाला अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है। लेटेस्ट बाइक में आगे कॉन्सेप्ट (21-इंच) से छोटा 19-इंच और पीछे बराबर 17-इंच के अलॉय व्हील दिया है, जिन पर ब्लॉक-पैटर्न टायर लगे हैं।
पावरट्रेन
बाइक में बिल्कुल नया होगा पावरट्रेन
आगामी GS बाइक में नया, 450cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसकी क्षमता लगभग 48ps होगी। दोपहिया वाहन में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ कलर TFT कंसोल मिलने की उम्मीद है।
इसके अलावा कॉर्नरिंग ABS, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड और ड्यूल-चैनल ABS भी शामिल होने की संभावना है।
यह अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होगी और कीमत 4.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। यह होंडा NX500 और बेनेली TRK 502 काे टक्कर देगी।