BMW का 740Li M स्पोर्ट एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 1.42 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
BMW इंडिया ने अपनी नई फ्लैगशिप सेडान कार इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन लॉन्च कर दी है।
कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से इसकी केवल सीमित यूनिट्स ही बेची जा रही हैं और साथ ही BMW एक्सीलेंस क्लब की सदस्यता भी दी जा रही है।
मिड-स्पेक 7 सीरीज पर आधारित इस कार में विजुअल डिस्टिंक्शन के लिए एक्सक्लूसिव BMW इंडिविजुअल टच मिलते हैं।
हाइलाइट्स के लिए प्रीमियम फोर-व्हीलर में एक आकर्षक डिजाइन और एक शानदार केबिन भी है।
एक्सटीरियर
M स्पोर्ट पैकेज से मिलता स्पोर्टी लुक
BMW दो इंडिविजुअल रंगों- तंजानाइट ब्लू और ड्रेविट ग्रे में उपलब्ध है।
इसमें ढलान वाली रूफलाइन, स्कल्प्टेड बोनट, बड़ी किडनी ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, BMW लेसरलाइट टेक्नोलॉजी के साथ स्लीक अडैप्टिव LED हेडलैम्प्स और रैप-अराउंड टेललैंप्स हैं।
इसके किनारे ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और 20 इंच का V-स्पोक अलॉय व्हील हैं।
M स्पोर्ट पैकेज 740Li के एक्सटिरीयर में स्पोर्टी लुक देता है, जो लग्जरी सेडान की डायनामिक कैपेबिलिटी को उजागर करता है।
इंटीरियर
केबिन में कई पर्सनलाइज्ड विकल्प
BMW इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन में आइवरी व्हाइट और कैनबरा बेज-फिनिश्ड हेडलाइनर, रूफ हैंडल क्लैप और रियर-सेंटर आर्मरेस्ट कप होल्डर पर फाइन-वुड ट्रिम की फीचर वाला एक अपस्केल केबिन है।
इसमें मोचा और ब्लैक अपहोल्स्ट्री के लिए नप्पा लेदर के साथ हेडरेस्ट और बैकरेस्ट कुशन पर कस्टमाइज एम्ब्रोडरी जैसे कई पर्सनलाइज्ड विकल्प भी हैं।
इसके अलावा इसमें मसाज फंक्शन, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक ग्लास रूफ के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें भी उपलब्ध हैं।
इंजन
740Li में है 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
BMW इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन 3.0-लीटर वाले 6-सिलेंडर इंजन पर चलती है, जो 335hp की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। डायनेमिक डैम्पर कंट्रोल, ब्रेक-एनर्जी रीजेनरेशन, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग और अडेप्टिव टू-एक्सल एयर सस्पेंशन ड्राइव के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं।
कार एक खपत-अनुकूलित 'ECO प्रो' ड्राइविंग मोड भी प्रदान करती है।
सेफ्टी
सेफ्टी के लिए दिए गए हैं कई फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स के लिए यह छह एयरबैग, डायनेमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड-इफेक्ट प्रोटेक्शन और कॉर्नरिंग ब्रेकिंग कंट्रोल से लैस है।
साथ ही इसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ पार्किंग असिस्टेंस, 360-डिग्री कैमरा, लेन छोड़ने पर चेतावनी, कार रिवर्स करने पर असिस्टेंस और कार के पीछे की ओर टक्कर होने की संभावना पर चेतावनी देने जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।
किसी भी ड्राइविंग स्थिति में ऑटोमैटिक ड्राइविंग कम्फर्ट देने के लिए कार में एडेप्टिव टू-एक्सल एयर सस्पेंशन को भी शामिल किया गया है।
जानकारी
740Li M के लिए रखी गई है ये कीमत
BMW इंडिविजुअल 740Li M स्पोर्ट एडिशन को भारत में 1.42 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो स्टैंडर्ड 740Li M स्पोर्ट वेरिएंट से 2.4 लाख रुपये ज्यादा है। इसका मुकाबला ऑडी A8 और मर्सिडीज-बेंज S-क्लास से है।