टेस्टिंग के दौरान दिखी 2022 BWM 7 सीरीज, मिलेंगे ये फीचर्स
जर्मन ऑटोमेकर BMW इस साल के अंत में अपनी अगली जनरेशन की 7 सीरीज सेडान को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की इस कार को कई बार सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा जा चुका है। टेस्टिंग के दौरान दिखी तस्वीरों से कार के डिजाइन का पता चलता है कि वाहन में सेल्फ ड्राइविंग, स्प्लिट हेडलैम्प्स और मल्टी-स्पोक व्हील्स दिए गए है। कार में सेंसर के साथ एक बड़ा ग्रिल उपलब्ध होगा। आइये जानते है इस कार में बारे में।
कैसा है कार का डिजाइन?
कार के डिजाइन की बात करें तो 2022 BMW 7 सीरीज में स्लोपिंग रूफ, लंबा बोनट, सेंसर के साथ बड़ा फ्रंट ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ हेडलाइट्स और आकर्षक एयर वेंट दिए गए हैं। कार के साइड में बी-पिलर्स, ORVM और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी उपलब्ध होंगे। आपको बता दें की कार में रूफ-माउंटेड एंटेना, रिडिजाइन किए गए रैप-अराउंड टेललाइट्स और बंपर उपलब्ध हैं जो इसके पिछले हिस्से को और आकर्षक लुक प्रदान करता है।
मिल सकता है इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प
BMW की आने वाली 7 सीरीज के इंजन की जानकारी अभी तक सामने नही आई है। हालांकि, भारत में इसके मौजूदा मॉडल में 3.0-लीटर डीजल इंजन उपलब्ध है जो 261.5hp की पावर और 620Nm का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसका 3.0-लीटर पेट्रोल इंजन 281.6hp की पावर 450Nm का टार्क जनरेट करता है और इसका 6.6-लीटर पेट्रोल इंजन 601hp की पावर और 850Nm का टार्क जनरेट है। कार के 2022 मॉडल का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है।
शानदार केबिन के साथ आएगी कार
2022 BMW 7 सीरीज में एक शानदार केबिन उपलब्ध होगा, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और क्रूज़ कंट्रोल के साथ एक मल्टीफ़ंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध होंगे। कार में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल उपलब्ध होगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, क्रैश सेंसर, एक इंजन इम्मोबिलाइज़र, और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे।
2022 BMW 7 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
भारत में 2022 BMW 7 सीरीज की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है की यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी होगी जिसकी कीमत 1.37 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) हो सकती है।