भारत में 21 जनवरी को लॉन्च होगी BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन
भारत में लंबे समय से BMW की 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन का इंतजार हो रहा है। कुछ दिनों से खबरें आ रही थीं कि इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने घोषणा कर बताया कि वह भारत में अपनी 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन को 21 जनवरी, 2021 को लॉन्च कर देगी। इसके आने से भारत में लग्जरी सेडान कार सेगमेंट में एक और धांसू कार जुड़ जाएगी।
CLAR प्लेटफॉर्म पर बनाई गई कार
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन क्लस्टर आर्किटेक्चर (CLAR) प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है। कंपनी के इसमें सिग्नेचर किडनी ग्रिल और मस्कुलर बोनट लगाया है, जो इसे आकर्षक लुक दे रहा है। इसके साथ ही इसमें डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और रैप अराउंड टेललैंप्स के साथ-साथ LED हेडलाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि कंपनी ने इस सेडान में बी पिलर्स, इंडिकेटर माउंटेड ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगाए हैं।
पांच सीटों के साथ अन्य फीचर से लैस है केबिन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के केबिन में पांच लोगों के बैठने की जगह दी गई है। लैदरट सीटें, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील के साथ इसका केबिन अधिक शानदार लग रहा है। कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल और 'Hey BMW' कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।
दो इंजन ऑप्शन्स के साथ होगी लॉन्च
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 255bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 400nm का टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, इसका 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 188bhp की पावर और 400nm का अधिकतम टॉर्क देगा। इसका इंजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा। बता दें कि इसमें सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स और रियर पार्क असिस्ट आदि होगा।
क्या होगी कीमत?
इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि, जानकारी के अनुसार इसे 42.30 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरुम) के साथ लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि अगले साल से अपनी कारों के दाम बढ़ाने वाली है। 4 जनवरी, 2021 से BMW अपनी कारें की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।