BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन को 11 जनवरी से कर पाएंगे बुक, 21 को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
BMW जल्द ही अपनी 3 सीरीज की नई लग्जरी कार ग्रैन लिमोसिन को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी।
कंपनी भारत में 11 जनवरी से BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की प्री बुकिंग शुरू कर देगी। वहीं, इसे 21 जनवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा।
इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक BMW की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 50,000 रुपये देकर प्री बुक कर सकते हैं।
विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
डिजाइन
कार में मिलेंगे डिजाइनर एलॉय व्हील
BMW की आने वाली इस लग्जरी कार ग्रैन लिमोसिन में एक ढलान वाली छत, किडनी ग्रिल और एक बड़ा एयर वेंट दिया जाएगा।
इसकी लंबाई 2,961mm होगी। बता दें कि यह अपनी सीरीज की सबसे लंबी सेडान कार होगी।
बेहतर लाइटिंग के लिए कार में डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ रैप अराउंड टेललाइट्स और LED हेडलैम्प लगाए जाएंगे।
इसके साथ ही कार में बी पिलर्स, ORVM और डिजाइनर एलॉय व्हील दिए जाएंगे।
केबिन
केबिन होगा इन खूबियों से लैस
भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार इस लग्जरी कार के केबिन में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी।
इसके साथ ही इसके शानदार केबिन में पैनोरैमिक सन रूफ, चमड़े की फिनिशिंग वाला मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग दी जाएंगी।
साथ ही इस सेडान में ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला BMW iDrive टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
इंजन
दो इंजन्स का मिलेगा ऑप्शन
BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन्स का ऑप्शन्स मिलेगा।
इसका 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 255bhp की पावर के साथ-साथ 400nm का अधिकतम टॉर्क और 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 188bhp की अधिकतम पावर के साथ 400nm टॉर्क दे सकेगा।
दोनों इंजनों में आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EDB के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा उपलब्ध होगा।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
BMW की इस नई लग्जरी कार की कीमत का खुलासा 21 जनवरी को लॉन्चिंग के साथ होगा। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को भारत में 54 लाख रुपये (एक्स शोरुम) में लॉन्च कर सकती है।