Page Loader
भारत में शुरू हुई BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की प्री बुकिंग, मिल रहा ऑफर

भारत में शुरू हुई BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन की प्री बुकिंग, मिल रहा ऑफर

Jan 11, 2021
01:51 pm

क्या है खबर?

BMW ने अपनी 3 सीरीज की आने वाली लग्जरी कार ग्रैन लिमोसिन की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। यदि आप इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अभी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 50,000 रुपये टोकन राशि के तौर पर देने होंगे। बाकी की राशि का भुगतान डिलीवरी के समय करना होगा। पहले 50 ग्राहकों को कंपनी एक लाख रुपये तक का 'BMW कम्फर्ट पैकेज' भी देगी।

जानकारी

कार में दिए हैं कई फीचर्स

इसे 21 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसमें एक ढलान वाली छत, किडनी ग्रिल और एक बड़ा एयर वेंट दिया जाएगा। बता दें कि यह अपनी सीरीज की सबसे लंबी सेडान कार होगी। जिसकी लंबाई 2,961mm होगी। बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ-साथ रैप अराउंड टेललाइट्स और LED हेडलैम्प लगाए जाएंगे। इसमें बी पिलर्स, ORVM और 17 इंच के V स्पोक और 18 इंच के ड्यूल स्पोक एलॉय व्हील व्हील दिए जाएंगे।

केबिन

केबिन होगा शानदार

BMW 3 सीरीज की आने वाली लग्जरी कार ग्रैन लिमोसिन के केबिन में मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके शानदार केबिन में पैनोरैमिक सन रूफ, चमड़े की फिनिशिंग वाला मल्टी फंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग दी जाएंगी। इस सेडान में ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करने वाला BMW iDrive टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। यह कार्बन ब्लैक, मेलबर्न रेड, कश्मीरी सिल्वर और मिनरल व्हाइट कलर ऑप्शन्स में आएगी।

इंजन

कार में होगा BS6 कंप्लायंट इंजन

BMW 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन में BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन्स का ऑप्शन्स मिलेगा। इसका 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 255bhp की पावर के साथ-साथ 400nm का अधिकतम टॉर्क और 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 188bhp की अधिकतम पावर के साथ 400nm टॉर्क दे सकेगा। दोनों इंजनों में आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग्स, क्रैश सेंसर, EDB के साथ ABS और एक रियर-व्यू कैमरा उपलब्ध होगा।

जानकारी

क्या होगी कीमत?

BMW की इस नई लग्जरी कार की कीमत की जानकारी 21 जनवरी को लॉन्चिंग के साथ ही सामने आएगी। माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को भारत में 42.30-49.30 लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है।