टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BMW 220i M स्पोर्ट
ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी कार 2 सीरीज 220i M स्पोर्ट को लॉन्च कर दिया है। यह 2 सीरीज ग्रैन कूपे का पेट्रोल वेरिएंट है। इसे कंपनी ने नए 'M स्पोर्ट पैकेज' के साथ लॉन्च किया है। बता दें कि BMW ने इस पैकेज को देश के चेन्नई प्लांट में ही तैयार किया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जान लें।
कई लाइटिंग फीचर्स से लैस है कार
BMW ने अपनी इस नई सेडान कार को देश में सन रूफ और मून रूफ जैसे फीचर्स के साथ उतारा है। इसके साथ ही यह कार 17 इंच के ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स के साथ आई है। इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में LED हेडलाइट्स और LED टेललाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। यह देश में BMW के डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
केबिन है शानदार
इस कार में एक शानदार केबिन दिया गया है। इसमें पांच लोगों के लिए बैठने की जगह के साथ-साथ पावर स्टीयरिंग व्हील लगा है। इसके केबिन में 12.3 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है। इसके साथ ही यह कार वॉइस कंट्रोल फीचर्स से लैस है। इसे छह कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
कार में मिल रहा जबरदस्त इंजन
BMW की नई कार 2 सीरीज 220i M स्पोर्ट में 2.0 लीटर का ट्विन पावर चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 190bhp की पावर के साथ 280nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, डीजल वेरिएंट में दिया गया इंजन 2.0 लीटर का इंजन 187.74bhp की पावर और 400nm का टॉर्क देता है। इसका इजन आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स और FWD सिस्टम दिया गया है। इसमें 430 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
सुरक्षा के लिए दी गई कई सुविधाएं
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर BMW की नई 2 सीरीज 220i M स्पोर्ट कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स लगे हुए हैं। इसके अलावा इसमें बच्चों की सुरक्षा के लिए ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह 0-100 किलोमीटर प्रित घंटे की रफ्तार 7.1 सेंकड में पकड़ सकती है।
क्या है कीमत?
अगर कीमत की बात करें को कंपनी ने अपनी इस नई कार को भारत में 40.90 लाख रुपये में लॉन्च किया है। ये कीमत एक्स शोरूम की है। यह लग्जरी कार खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है।