बाइक बिक्री लगातार 3 महीने से 10 लाख के पार, ऐसे रहे आंकड़े
देश में दोपहिया वाहन सेगमेंट बिक्री में लगातार ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है। पिछले महीने 16.23 लाख यूनिट बिक्री इसका प्रमाण है। साथ ही पिछले 3 महीने से बाइक्स की बिक्री लगातार 10 लाख के पार पहुंच रही है। नवंबर में मोटरसाइकिल की 10.7 लाख यूनिट बिकीं, जो कुल दोपहिया वाहन बिक्री का 66 प्रतिशत है। इससे पहले अक्टूबर में बाइक्स की बिक्री 11.15 लाख थी, जो सितंबर में 12.52 लाख यूनिट के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
8 महीने में इतनी बिकीं बाइक
इस वित्तीय वर्ष के अप्रैल-नवंबर के बीच बाइक्स की थोक बिक्री देखें तो यह 79.74 लाख यूनिट पर पहुंच गई है। इस दौरान स्कूटर की बिक्री 39.64 लाख यूनिट हो गई है, जबकि 3.19 लाख मोपेड बिकी हैं। नवंबर में स्कूटर और मोपेड की बिक्री देखें तो पिछले महीने 5.09 लाख स्कूटर बिके थे। इनकी बिक्री पिछले 4 महीने से लगातार 5 लाख यूनिट के पार रही है। इसके साथ ही, पिछले महीने मोपेड की 43,482 यूनिट बेची गई हैं।
पिछले महीने बाइक बिक्री में ये कंपनियां रहीं अव्वल
नवंबर में मोटरसाइकिल बिक्री में अव्वल रही कंपनियों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प ने 4.3 लाख यूनिट की बिक्री हासिल करते हुए बाजार में 40 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा जमाया है। इसके बाद 2.1 लाख यूनिट के साथ बजाज 19.61 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने में कामयाब रही। होंडा ने पिछले महीने 2 लाख मोटरसाइकिल बेचकर तीसरा स्थान हासिल किया है। TVS मोटर 1.15 लाख और रॉयल एनफील्ड 75,137 यूनिट बेचकर क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर रही हैं।