
बाजार में आई एयरबैग वाली जींस, बाइक चलाने वालों को मिलेगी सुरक्षा
क्या है खबर?
कारों में सुरक्षा के लिए एयरबैग का फीचर अब आम हो गया है लेकिन बाइक्स में यह सुविधा नहीं मिलती।
बाइक राइडर्स के लिए सिर और छाती के लिए हैलमेट और जैकेट आते हैं, लेकिन निचले हिस्से की सेफ्टी के लिए एक्सेसरीज नहीं थी।
अब स्वीडन की कंपनी मो'साइकिल ने एयरबैग वाली जींस बाजार में उतारी हैं, जिसमें एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इससे दुर्घटना के समय दोपहिया वाहन चालक के शरीर के निचले हिस्से को सुरक्षा मिलेगी।
तकनीक
राइडर के नीचे गिरते ही फूल जाती है पैंट
मो'साइकिल की यह जींस बाइक राइडर के नीचे गिरने के कुछ सेकंड के भीतर ही फूल जाती है।
यह एक स्प्रिंग लोडेड पिस्टल की तकनीकी काम करती है, जिसमें CO2 कार्टिज लगी होती है।
एयरबैग से लैस ये जींस एक सामान्य पैंट जैसी ही है, लेकिन इसमें खास फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है, जो पहनने के दौरान सुरक्षा के साथ बॉडी के लिए कम्फर्टेबल भी है।
इस बाइक एयरबैग जींस की कीमत 499 डॉलर (करीब 41,300 रुपये) है।