सेडान की बिक्री में मारुति ने फिर किया टॉप, जानिये जुलाई की टॉप पांच सेडान कारें
भारत में सेडान गाड़ियां खूब पसंद की जाती रही हैं, इसका मुख्य कारण है इनका शानदार लुक और बढ़िया स्पेस। हालांकि, पिछले कुछ समय से SUVs की बिक्री बढ़ रही है। किफायती सेगमेंट की सेडान डिजाइन के मामले में प्रीमियम और लग्जरी कार की तरह ही दिखती हैं और एक हैचबैक से ज्यादा कम्फर्ट भी देती हैं। इस लेख में जानते हैं कि पिछले महीने देश में इस सेगमेंट की कौन सी कारों की बिक्री सबसे अधिक हुई।
मारुति सुजुकी डिजायर
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में लंबे समय से हैचबैक के साथ सेडान सेगमेंट में भी अच्छी पकड़ बनाये हुए है। इस सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति डिजायर है। इस साल जुलाई में डिजायर की 13,747 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल इस महीने में 10,470 यूनिट्स की रही थी। यह पहली बार नहीं है, डिजायर लंबे समय से सेडान कार सेल्स चार्ट में टॉप पर बनी हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये है।
टाटा टिगोर
बिक्री के मामले टाटा टिगोर दूसरे स्थान पर है, जो मारुति डिजायर की बिक्री से बहुत पीछे है। टिगोर की इस साल जुलाई में 5,433 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल जुलाई में सिर्फ 1,636 यूनिट्स ही रही थी। पिछले साल की तुलना में यह लगभग 232 प्रतिशत का उछाल है। इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख से शुरु होकर 8.58 लाख रुपये तक जाती है।
हुंडई ऑरा
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बाजी मारने में हुंडई ऑरा कामयाब रही है। मई की सेडान कारों की बिक्री में यह पांचवे स्थान पर रही थी। जुलाई में इसकी 4,018 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो पिछले साल की जुलाई में 4,034 यूनिट्स की रही थी। पिछले साल की तुलना में इस बार मामुली गिरावट दर्ज हुई है। हुंडई की इस सेडान कार ऑरा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.08 लाख रुपये है।
होंडा सिटी
इस बिक्री के टॉप पांच में होंडा को शामिल करने वाली कार है होंडा सिटी। जुलाई, 2022 में इसकी 3,149 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल जुलाई में 3,627 यूनिट्स की रही थी। इसमें लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इसमें 1.5 लीटर डीजल और पेट्रोल इंजन दोनों का विकल्प मौजूद है। भारत में होंडा सिटी की पांचवीं जनरेशन की एक्स शोरूम कीमत 11.57 लाख से 15.52 लाख रुपये के बीच है।
होंडा अमेज
मई की सेल्स में होंडा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार अमेज थी, जिसने इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया था। इस बार यह फिसल कर पांचवे स्थान पर आ गई है। होंडा अमेज की जुलाई में 2,767 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जुलाई, 2021 में 3,350 यूनिट्स की रही थी। इसकी बिक्री में लगभग 17 प्रतिशत की कमी आई है। इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत 6.62 लाख से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये तक जाती है।