पिछले महीने इन 3 बाइक्स ने देश में मचाया धमाल, सबसे ज्यादा बिकीं
क्या है खबर?
देश में पिछले महीने 7.66 लाख बाइक्स की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 10.52 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
जून में 3 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की बात करें तो पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर को सबसे ज्यादा 2.38 लाख ग्राहक मिले।
हालांकि, सालाना आधार पर इस बाइक की बिक्री में जून, 2022 में बेची गई 2.7 लाख यूनिट्स की तुलना में 12.03 फीसदी की गिरावट आई है और बिक्री में इसकी हिस्सेदारी 31.08 प्रतिशत रही है।
बेस्ट सेलिंग
बजाज पल्सर की बिक्री में आया 28.05 प्रतिशत का उछाल
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की टॉप-10 सूची में दूसरे पायदान पर होंडा शाइन रही है।
पिछले साल जून में बिकी 1.25 लाख यूनिट्स की तुलना में इस साल पिछले महीने में इस बाइक की 1.31 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 4.74 फीसदी अधिक है।
तीसरे नंबर पर रही बजाज पल्सर की 1.07 लाख यूनिट्स बिकी हैं, जो 2022 में बेची गई 83,723 यूनिट्स से 28.05 प्रतिशत अधिक है।