टाटा पंच से लेकर हुंडई एक्सटर की पिछले महीने इतनी हुई बिक्री, सबसे ज्यादा कौनसी बिकी?
पिछले महीने बिक्री के मामले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (SUV) सेगमेंट टाटा मोटर्स का जलवा रहा है। जनवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में टाटा पंच सालाना आधार पर 50 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गई है। इस माइक्रो SUV की 17,978 गाड़ियां बिकीं हैं, जो जनवरी, 2023 में 12,006 थीं। दूसरे पायदान पर भी टाटा की नेक्सन रही है, जिसे पिछले साल के 15,567 की तुलना में 17,182 ग्राहक मिले हैं।
मारुति ब्रेजा ने जमाया तीसरे स्थान पर कब्जा
जनवरी में 15,303 की बिक्री दर्ज करते हुए मारुति सुजुकी ब्रेजा तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस कॉम्पैक्ट SUV की पिछले साल इसी महीने में 14,359 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। सूची में अगला नंबर महिंद्रा स्कॉर्पियो का रहा है, जिसे 14,293 नए खरीदार मिले हैं। इसकी तुलना में जनवरी, 2023 में 8,715 गाड़ियां बिकी थीं, जो सालाना आधार पर 64 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है। इसके बाद 13,643 की बिक्री के साथ फ्रोंक्स पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
मारुति ग्रैंड विटारा की बिक्री में हुआ जबरदस्त इजाफा
सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की टॉप-10 सूची में अगला नंबर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का रहा है, जिसकी सालाना आधार पर 55 फीसदी बढ़त के साथ 13,438 गाड़ियां बेची गईं। मिडसाइज SUV हुंडई क्रेटा की 12 फीसदी की सालाना गिरावट के साथ 13,212 गाड़ियां बेची गई हैं। इसी प्रकार, पिछले महीने बिक्री में हुंडई वेन्यू (11,831) आठवें, किआ सोनेट (11,530) नौवें और हुंडई एक्सटर (8,229) 10वें स्थान पर कब्जा जमाने में सफल रही हैं।