जून में किसे मिला बेस्ट सेलिंग कार का ताज?
देश में पिछले महीने यात्री वाहनों में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUVs) की मांग सबसे ज्यादा रही। यही कारण है कि जून की बेस्ट सेलिंग टॉप-10 कारों में 6 स्थानों पर SUVs का कब्जा रहा है। हालांकि, सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शीर्ष 2 स्थानों पर हैचबैक कार- मारुति वैगनआर और स्विफ्ट का जलवा रहा है, जिनकी क्रमश: 17,481 और 15,955 यूनिट्स बिकी हैं। वहीं 14,447 यूनिट्स बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा SUV तीसरे पायदान पर रही है।
सूची में टाटा की 3 SUVs का कब्जा
बेस्ट सेलिंग कारों में टाटा मोटर्स की नेक्सन, वेन्यू और पंच SUV क्रमश: 13,827 यूनिट्स बिक्री के साथ पांचवें, 11,606 के साथ छठे और 10,990 के साथ आठवें स्थान पर रही हैं। वहीं मारुति की नौंवे और 10वें नंबर पर रही विटारा ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की क्रमश: 10,578 और 10,486 यूनिट्स बिकी हैं। साथ ही सूची में चौथे नंबर पर रही बलेनो और सातवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी ऑल्टो हैचबैक की क्रमश: 14,077 और 11,323 यूनिट्स बिकी हैं।