रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर से शॉटगन तक, कंपनी का कौन-सा 650cc मॉडल है फायदे का सौदा?
रॉयल एनफील्ड एक दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी है, जो अलग-अलग सेगमेंट में कई रेट्रो बाइक्स की बिक्री करती है। 650cc सेगमेंट में कंपनी के इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT सहित कुल 4 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की 650cc सीरीज से कोई नई बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि कौन-सी बाइक लें तो यहां जानिए कौन-सा मॉडल आपके लिए फायदे का सौदा होगा।
कंपनी ने सभी 650cc बाइक में समान इंजन का किया है इस्तेमाल
रॉयल एनफील्ड ने अपनी सभी 650cc बाइक में समान 648cc एयर-एंड-ऑयल कूल्ड, HOHC, 8-वाल्व, पैरेलल ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है। हालांकि, हर मॉडल में यह इंजन अलग-अलग पावर जनरेट करता है। इस इंजन को इंग्लैंड के लीसेस्टरशायर में रॉयल एनफील्ड के टेक्नोलॉजी सेंटर में बनाया गया है। इसमें बॉश का फ्यूल इंजेक्शन, इंजन मैनेजमेंट सिस्टम और गियर-संचालित बैलेंस शाफ्ट के साथ 270-डिग्री क्रैंकशाफ्ट है। इंजन अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650
बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी इंटरसेप्टर 650 बाइक को 14 नवंबर, 2018 में लॉन्च किया था। यह एक पावरफुल रोडस्टर बाइक है और इसे खास लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें टियरड्रॉप-आकार का फ्यूल टैंक, गोल LED हेडलैंप, ऊंचा हैंडलबार, एक सिंगल-पीस सीट, डुअल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायर-स्पोक व्हील्स हैं। देश में इस बाइक की कीमत 3.03 लाख रुपये से लेकर 3.31 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT
रेट्रो लुक वाली रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 को साल 2017 में लॉन्च किया गया था। देश में इसकी कीमत 3.19 लाख रुपये से 3.45 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलाइट, एक क्लिप-ऑन हैंडलबार, वायर-स्पोक या अलॉय व्हील, एक राइडर-ओनली सैडल, डुअल एग्जॉस्ट और एक सेमी-डिजिटल ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। साथ ही सुरक्षा के लिए इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं।
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650
क्रूजर बाइक लवर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इसी साल जनवरी में अपनी सुपर मीटियोर 650 को लॉन्च था। इसकी कीमत 3.61 लाख रुपये से लेकर 3.91 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) के बीच है। इसमें 15.7-लीटर का फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, हैंडलबार, एक लंबी विंडस्क्रीन, वैकल्पिक बैकरेस्ट के साथ एक स्टेप-अप सीट और मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650
दिसंबर, 2023 में रॉयल एनफील्ड ने अपनी शॉटगन 650 को बिक्री के लिए उतारा है। यह कंपनी की बॉबर बाइक है। इसकी कीमत 3.30 लाख रुपये से लेकट 3.40 लाख रुपये के बीच है। इसमें एक मस्कुलर 13.8-लीटर का फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोलाकार मेटल के फेंडर, ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम, एक गोल LED टेललैंप, ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं।
कौन-सी बाइक है पैसा वसूल?
वैसे तो रॉयल एनफील्ड की ये चारो बाइक्स धांसू है और अपने लुक के कारण लोगों को पसंद आती है। हालांकि, थोड़ी किफायती होने के कारण हमारा वोट रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को जाता है। यह मॉडल आपकेँ लिए बेहतर विकल्प है।