500cc से अधिक दमदार इंजन वाली बाइक खरीदने से पहले इन टॉप मॉडल्स पर डालें नजर
नया वाहन खरीदते समय लोग ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार उसमें मिलने वाले फीचर्स की जांच करते हैं। वहीं, कई लोगों को दमदार इंजन वाली बाइक्स खरीदने का शौक होता है। वैसे तो देश में अलग-अलग सेगमेंट्स में धांसू बाइक्स आ रही हैं। वहीं, 500cc से अधिक दमदार इंजन वाली बाइक्स खरीदने की इच्छा रखने वालों के पास भी कई ऑप्शन उपलब्ध हैं। यहां 500cc से अधिक दमदार इंजन वाली टॉप पांच बाइक्स बताई हैं।
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (Royal Enfield Interceptor 650)
इस लिस्ट में पहला नाम रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर का नाम शामिल है। इसमें BS6 कंप्लायंट 648cc का दमदार इंजन दिया गया है। यह 47bhp की पावर के साथ-साथ 52Nm का टॉर्क देता है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसका वजन 202 किलोग्राम है। इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 13.7 लीटर है। इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये से शुरू है।
ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 (Triumph Trident 660)
हाल ही में लॉन्च हुई ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 भी 500cc से दमदार इंजन वाली टॉप बाइक्स में से एक है। इसमें 660cc का लिक्विड कूल्ड इनलाइन तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ-साथ छह स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। साथ ही 80bhp की अधिकतम पावर और 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 189 किलोग्राम की है और इसके फ्यूल टैंक में 14 लीटर फ्यूल आता है। इसकी कीमत 6.95 लाख रुपये है।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650 (Royal Enfield Continental GT650)
इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड की एक और बाइक कॉन्टिनेंटल GT650 का नाम भी शामिल है। इसका BS6 मानकों को पूरा करने वाला 648cc का दमदार इंजन 47bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 52Nm का टॉर्क देता है। साथ ही छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है। इसका वजन 198 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12.5 लीटर है। यह 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 2.86 लाख रुपये है।
कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650)
कावासाकी की धांसू बाइक निंजा 650 भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें लगा BS6 मानकों को पूरा करने वाला 649cc का दमदार इंजन 67.2bhp की अधिकतम पावर के साथ 64Nm का अधिकत टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्यूल टैंक में 15 लीटर फ्यूल आ सकता है। इसका वजन 196 किलोग्राम है। जानकारी के मुताबिक यह 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस बाइक की कीमत 6.36 लाख रुपये है।
होंडा CBR 650R (Honda CBR 650R)
ऊपर बताई गई बाइक्स के अलावा होंडा CBR 650R का नाम भी इस लिस्ट में आता है। इस बाइक में BS6 कंप्लायंट 648.72cc का इंजन लगाया गया है। यह 85.8bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 57.5Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। इसके फ्यूल टैंक में 15.4 लीटर तक फ्यूल आ सकता है। इसका वजन 211 किलोग्राम है। होंडा CBR 650R 25 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है। इसकी कीमत 8.85 लाख रुपये है।