पिछले साल बनी गाड़ियों पर मिल रहा ऑफर, लाखों रुपये सस्ती मिल रहीं ये SUVs
क्या है खबर?
नया साल शुरू होने के साथ ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों को MY2023 वेरिएंट में बेचना शुरू कर दिया है।
क्या आपने 2022 में बनी उन गाड़ियों के बारे में सोचा है, जिनकी बिक्री नहीं हो पाई और वो शोरूम पर खड़ी हैं? तो बता दें कि कंपनियां ऐसी गाड़ियों को आकर्षक छूट के साथ बेच देती हैं।
आइये ऐसी सात MY2022 SUVs के बारे में जानते हैं, जो लाखों रुपये सस्ती खरीदी जा सकती हैं।
#1
BMW X5 पर मिल रही आठ लाख रुपये की छूट
पिछले साल से शोरूम पर खड़ी BMW X5 पर आठ लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
लुक की बात करें तो इसमें स्लोपिंग रूफ, नए LED DRLS के साथ हेडलाइट और डिजाइन किए गए एयर इंटेक बंपर दिया गया है।
इसमें 3.0-लीटर का छह-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है और यह 5.5 सेकंड में तीन 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
वर्तमान में इस गाड़ी की शुरूआती कीमत 79.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
#2
जीप मेरिडियन पर मिल रही तीन लाख रुपये की छूट
2022 में बनी जीप मेरिडियन पर कंपनी की तरफ से तीन लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है।
इसमें 2.0 लीटर का चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया गया है, जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (4x4) सिस्टम के विकल्प में मौजूद है।
भारत में इसकी कीमत 30 लाख रुपये से शुरू है।
#3
1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं जीप कंपास
जीप कंपास SUV भी आप 1.5 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सात-स्लैट ग्रिल है।
इसमें 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 168hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी कीमत 21.90 लाख रुपये से शुरू है।
#4
फॉक्सवैगन टाइगुन पर है 1.5 लाख की छूट
इसी क्रम में फॉक्सवैगन अपनी टाइगुन SUV पर 1.5 लाख रुपये की छूट दे रही है।
टाइगुन भारत में ब्रांड की 2.0 रणनीति के तहत पहला वाहन है और इसे पोलो मॉडल के जगह उतारा गया है।
कार को दो टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्पों के साथ उतारा गया है। इसमें आरामदायक 5-सीटर केबिन दिया गया है।
इसमें 10.1 इंच की सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है। इसकी कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू है।
#5
स्कोडा कुशाक पर मिल रही 1.25 लाख रुपये की छूट
स्कोडा कुशाक में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स दिए गए हैं।
SUV में पीछे की तरफ रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और एक शार्क-फिन एंटीना दिया गया है जो इसे दमदार लुक प्रदान करती है।
इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी कीमत 11.59 लाख रुपये से शुरू है।
#6 और #7
टाटा सफारी और हैरियर SUV पर मिल रही 1.2 लाख रुपये की छूट
टाटा सफारी और हैरियर SUVs कंपनी की पावरफुल गाड़ी है। इनमें मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है।
इनके किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इनमें 2.0 लीटर के क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है। कंपनी जल्द ही इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।
इनकी कीमत क्रमशः 15.45 लाख और 14.80 लाख रुपये से शुरू है।