नई बाइक खरीदने की कर रहे प्लानिंग? 2.5 लाख रुपये तक उपलब्ध हैं ये बेहतरीन विकल्प
यदि आप नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय भारतीय बाजार में ऐसी कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं। वर्तमान में आप 2-2.5 लाख रुपये में एक शानदार बाइक खरीद सकते हैं। इस रेंज में लोकप्रिय बजाज पल्सर N160 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से लेकर TVS रोनिन तक कई बाइक्स शामिल हैं। अगर आप इनमें से कोई बाइक लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए इनके फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350: कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक को रेट्रो रोडस्टर डिजाइन दिया है। इसमें गोल हेडलैंप, पीनट शेप ईंधन टैंक, सिंगल सीट, ब्लैक-आउट एग्जॉस्ट और वही सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 349cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके बेस वेरिएंट में ट्यूब वाले टायर, सिंगल चैनल ABS, रियर ड्रम ब्रेक और हैलोजन वाले टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्पोक व्हील्स मिलते हैं।
TVS रोनिन: कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू
TVS मोटर कंपनी ने जुलाई में भारत में अपनी नई रोनिन स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल लॉन्च की है। इसे रेट्रो डिजाइन थीम मिला है। बाइक को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ लाया गया है और इसमें अपाचे RTR 200 4V से प्राप्त 20hp की पावर जनरेट करने वाला 225.9cc का एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक में नेविगेशन के लिए स्मार्ट X-कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैक किया गया है।
हीरो एक्सपल्स: कीमत 1.8 लाख रुपये से शुरू
हाल ही में देश की बाइक निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200 4V बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी है। बाइक में 199.6cc का ऑयल-कूल्ड 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो 8500rpm पर 14.1 किलोवाट की अधिकतम पावर और 6500rpm पर 17.35Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज पल्सर N160: कीमत 1.23 लाख रुपये से शुरू
बजाज पल्सर N160 भी भारतीय बाजार में उपलब्ध एक बेहतरीन बाइक है। इसे पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 160cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह अधिकतम 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
येज्दी स्क्रैम्बलर: कीमत 2.05 लाख रुपये से शुरू
इस कीमत में येज्दी स्क्रैम्बलर भी एक बेहतरीन बाइक है। इसमें हाई-माउंटेड फेंडर, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और टक-एंड-रोल सीट मौजूद है। साथ ही इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है। बाइक को 334cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च किया है, जो 8.7hp की पावर और 28.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।