10 लाख रुपये तक में खरीदें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली ये बेहतरीन हैचबैक कारें
क्या है खबर?
इन दिनों ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कारों का काफी चलन है। ज्यादातर ऑटो कंपनियां अपनी हैचबैक कारों में मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन देती हैं।
मैनुअल वाले वेरिएंट से ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वेरिएंट थोड़ा महंगा होता है। हालांकि, अब किफायती दाम वाली हैचबैक कारों में भी ये ऑप्शन मिलने लगा है।
ऐसी कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए हमने यहां 10 लाख रुपये तक में ऑटोमौटिक गियरबॉक्स वाली बेहतरीन हैचबैक कारों के बारे में बताया है।
#1
मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)
मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार बलेनो में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
इस कार में 1197cc का चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। साथ ही CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके डीजल इंजन वाले वेरिएंट में CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है।
बलेनो के ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.78 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.09 लाख रुपये है।
#2
हुंडई i20 (Hyundai i20)
हुंडई की i20 भी 10 लाख रुपये तक में उपलब्ध अच्छी हैचबैक कारों में शामिल है।
इसमें तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें से 1197cc वाला चार सिलेंडर का पेट्रोल इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है, जो 88bhp की पावर के साथ-साथ 115Nm का टॉर्क देता है।
जानकारी के मुताबिक, यह कार 19.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.60 लाख रुपये है।
#3
हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
इस लिस्ट में हुंडई की एक और हैचबैक कार ग्रैंड i10 निओस का नाम भी है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन्स के साथ पांच स्पीड ऑटोमौटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
इसका 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर के साथ-साथ 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, 1.2 लीटर का डीजल इंजन 74bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का टॉर्क देता है।
इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की कीमत 6.57 लाख रुपये से शुरु है।
#4
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift)
मारुति सुजुकी स्विफ्ट भी किफायती दाम में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार है।
इसमें केवल एक ही 1197cc वाला चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90bhp की पावर के साथ 113Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
साथ ही पांच स्पीड ऑटोमौटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। बता दें कि यह 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
इसके इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.68 लाख रुपये से शुरू है।
#5
फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo)
ऊपर बताई गई कारों के अलावा फॉक्सवैगन की लोकप्रिय हैचबैक पोलो में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है और इसकी कीमत भी 10 लाख रुपये से कम है।
इसमें 999cc का तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क देता है। साथ ही छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह 18.24 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
इसकी शुरुआती कीमत 9.60 रुपये है।