बेंटले बेंटायगा SUV का EWB वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 6 करोड़ रुपये से शुरू
लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने भारतीय बाजार में अपनी बेंटायगा SUV को एक्सटेंडेड व्हीलबेस (EWB) वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। बेंटायगा SUV की केवल 20 यूनिट्स ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। कंपनी इसे कम्पलीट बिल्ड यूनिट रूट से आयात करेगी। इस लिमिटेड एडिशन मॉडल के केबिन को भी अपडेट किया गया है, जिससे यह बेस वेरिएंट की तुलना में अधिक प्रीमियम दिखती है। इसमें 4.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V8 ट्विन-टर्बो इंजन मिलेगा।
कैसा है बेंटले बेंटायगा का लुक?
डिजाइन की बात करें तो बेंटले बेंटायगा EWD वेरिएंट को मस्कुलर SUV लुक दिया गया है। इसमें एक मस्कुलर बोनट, बड़ा क्रोमेड ग्रिल, क्रिस्टलीय LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ गोल LED हेडलाइट्स, एयर स्प्लिटर और डिजाइनर एयर डैम दिए गए हैं। इस SUV के किनारों पर ORVMs, रूफ रेल्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 22-इंच के अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। इस गाड़ी का व्हीलबेस अब 3,175mm हो गया है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से 180mm अधिक है।
V8 इंजन के साथ आई है गाड़ी
EWB में स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में पावरफुल 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 542hp की अधिकतम पावर और 770Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके मौजूदा मॉडल में 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह सेटअप अधिकतम 450hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
बेंटले बेंटायगा EWD में मिलेंगे फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो बेंटायगा EWD में डुअल-टोन डैशबोर्ड, एक पैनारोमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इनमें एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, ABS, EBD और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है गाड़ी
रेंज-टॉपिंग EWB मॉडल को भारत में 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। यह रोल्स रॉयल घोस्ट को टक्कर देगी। देश में इसकी केवल 20 यूनिट्स उतारी जाएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
नवंबर 2022 में कंपनी ने अपनी बेंटायगा SUV के 2023 वेरिएंट को दो नए ट्रिम्स S और एज़्योर में पेश किया था। दोनों मॉडलों में समान 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। बेस मॉडल की तुलना में इनमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है। बता दें कि S ट्रिम में ब्लैकलाइन पैकेज को जोड़ा गया है, वहीं एज़्योर ट्रिम में अतिरिक्त क्रोम बिट्स के साथ ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है।