
बेनेली की यह शानदार क्रूजर बाइक भारत में होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू
क्या है खबर?
भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के इरादे से इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने अपनी क्रूजर बाइक 502C को मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की है। इस बाइक को जुलाई महीने के आखिर में ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।
इस क्रूजर बाइक को माडर्न लुक डिजाइन दिया गया है, साथ ही इसमें TFT इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 500cc का पैरलर ट्विन इंजन जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
आइये जानते हैं इसके कुछ और फीचर्स के बारे में।
डिजाइन
स्टील ट्रेलिस फ्रेम वाला शानदार डिजाइन
बेनेली 502C क्रूजर बाइक को बाहर निकले हुए ब्लैक-ऑउट स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।
इस बाइक में कुछ क्लासिक इंस्ट्रुमेंट फीचर्स जैसे लॉन्ग हैंडलर बार और रिलैक्स राइडिंग पोजीशन के साथ ओवल शेप्ड LED हेडलाइट, ऐरो शेप्ड मिरर और ट्विन अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, अडजेस्टबल फुटरेस्ट, 21.5 लीटर का फ्यूल टैंक और 17 इंच के एलॉय व्हील जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
जानकारी
मिलेगा 500cc का दमदार इंजन
इस बाइक में 500cc का लिक्विड कोल्ड, पैरलर ट्विन इंजन दिया गया है। जो कि 8,500rpm पर 46.8 हॉर्सपावर की क्षमता से 6,000rpm पर 46Nm का टार्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है।
सेफ्टी फीचर्स
बाइक में हैं सुरक्षा के यह पुख्ता इंतजाम
राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेनली ने अपनी इस क्रूजर बाइक में सेफ्टी के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
इसके दोनों पहियों में डुअल चैनल के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, जिससे इसे रोड पर हैंडल करना बेहद ही आसान हो जाता है।
सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ 41 मिलीमीटर का अप-साइड डाउन फ्रोक्स और पीछे की तरफ प्रीलोडेड अडजेस्टबल सेंट्रल शॉक अब्जॉर्बर फिट किया गया है।
जानकारी
क्या हो सकती है कीमत?
भारतीय ग्राहकों के लिये यह बाइक जुलाई महीने के अंत में लॉन्च की जाएगी। अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, पर उम्मीद है कि इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पांच लाख रुपये हो सकती है।