बीजिंग ने बिना चालक वाली कार चलाने को दी मंजूरी, जानिए कब होगी शुरुआत
क्या है खबर?
बीजिंग ने मंगलवार (31 दिसंबर) को शहर की सड़कों पर ऑटोनॉमस कारों को चलाने के लिए नए नियम पारित किए हैं। ये नए नियम 1 अप्रैल, 205 से लागू होंगे।
इसके अनुसार, सड़क परीक्षण और सुरक्षा मूल्यांकन पास करने वाले किसी भी वाहन को सड़क पर चलाने की अनुमति दी जाएगी।
चीन नए जमाने की प्रौद्योगिकियों का समर्थन कर रहा है, जो वाहनों को मानवीय हस्तक्षेप के बिना या न्यूनतम हस्तक्षेप के साथ संचालित करने की अनुमति देती है।
बढ़ावा
नए नियम इन कंपनियों को देंगे फायदा
चीन के बीजिंग डेली अखबार की जानकारी का हवाला देते हुए रॉयटर्स ने बताया कि ऑटोनॉमस कारों को सड़क पर चलाने की अनुमति मिलने से ऑटोनॉमस वाहन या प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने वाली विभिन्न कंपनियों जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।
इनमें टेक्नोलॉजी दिग्गज बैदु की सहायक कंपनी अपोलो गो, पोनी.AI, वीराइड, ऑटोएक्स और SAIC मोटर शामिल हैं।
टेस्ला ने 2025 में चीन में अपनी पूर्ण सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) तकनीक लाने की योजना बनाई है और 2026 साइबरकैब का उत्पादन शुरू करेगी।
सार्वजनिक परिवहन
सार्वजनिक परिवहन में भी होगा तकनीक का इस्तेमाल
बीजिंग में नए नियम ऑटोनॉमस बसों और टैक्सियों को भी कवर करेगा। चीन के 19 शहरों ने पहले ही ऑटोनॉमस टैक्सियाें और बसों के परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है।
ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम को 1 से लेकर 5 स्तरों में वर्गीकृत किया गया है और वर्तमान में यह सबसे बुनियादी स्तर पर है।
पहले स्तर में बुनियादी ड्राइविंग कार्यों में सहायता के लिए कैमरे शामिल हैं, जबकि लेवल-5 में गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर की आवश्यकता नहीं होती है।