Page Loader
बजाज उतारेगी बड़ी पल्सर, नया चेतक और CNG बाइक; जानिए कंपनी ने क्या कहा 
बजाज अगले साल बड़ी पल्सर बाइक लॉन्च करेगी (तस्वीर: बजाज)

बजाज उतारेगी बड़ी पल्सर, नया चेतक और CNG बाइक; जानिए कंपनी ने क्या कहा 

Jan 25, 2024
05:47 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज बिक्री में बढ़त हासिल करने के लिए नए वाहन लॉन्च करने और नेटवर्क में विस्तार के साथ नई तकनीक लाने की योजना बना रही है। इसी के तहत अगले साल एक नया बजाज चेतक स्कूटर, नई पल्सर NS400 और एक CNG से चलने वाली बाइक उतारेगी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उनकी बाजार हिस्सेदारी 31 प्रतिशत के करीब पहुंच गई।

बड़ी पल्सर बाइक 

अगले साल लॉन्च हाेगी बड़ी पल्सर बाइक 

कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा, ''मई तक हर महीने आपको 2 या 3 अपडेट देखने को मिलेंगे। हम अगले साल की पहली तिमाही में एक बड़ी बजाज पल्सर पेश करने की भी उम्मीद कर रहे हैं।" कंपनी प्रबंधन ने CNG मोटरसाइकिल विकसित होने की खबर की पुष्टि की, जिसे अगले वित्तीय वर्ष में लॉन्च किया जाएगा। दोपहिया वाहन निर्माता बाजार का रूख देखते हुए 125cc से अधिक सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

बजाज चेतक 

बजाज चेतक की बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य 

निदेशक ने बताया कि बजाज ने मार्च तक चेतक की मासिक बिक्री को 15,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में चेतक पोर्टफोलियो में एक नया मॉडल जोड़ने की योजना है। बजाज की इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार हिस्सेदारी लगभग 3 गुना बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले सिर्फ 5 प्रतिशत थी। वर्तमान में, कंपनी हर महीने लगभग 10,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचती है, जो वित्त वर्ष की शुरुआत में 3,000-4,000 थे।