बजाज लॉन्च करेगी नया इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड, जानिए क्या है योजना
बजाज इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की पूरी तैयारी में जुट गई है। वह आने वाले महीनों में 5 नए बजाज चेतक स्कूटर के साथ 5 नए इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लॉन्च करने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के चेतक ब्रांड की तरह ही इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के लिए एक नए ब्रांड लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।
ई-रिक्शा लॉन्च से कंपनी को है यह उम्मीद
CNBC-TV18 से बातचीत में कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने कहा, "अगली तिमाही में नए उत्पादों के तेजी से लॉन्च के साथ, हम आशा करते हैं कि हमारे इलेक्ट्रिक चेतक, इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर और इलेक्ट्रिक कार्गो थ्री-व्हीलर की बिक्री में वृद्धि होगी।" उन्होंने कहा "ई-रिक्शा के लॉन्च से बिक्री को काफी बढ़ावा मिलेगा। इससे हमारे इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को की बिक्री वित्त वर्ष 2025 के बाद प्रति वर्ष 5 लाख के पार निकलनी चाहिए।"
उत्पादन क्षमता में करेगी बढ़ोतरी
कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। मौजूदा प्लांट को कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहन पोर्टफोलियो के उच्च उत्पादन के लिए तैयार किया जा रहा है। इसमें मार्च, 2025 तक 40,000 वाहनों की मासिक क्षमता होगी और जरूरत पड़ने पर 2026 में और वृद्धि होगी। बता दें, बजाज 20 दिसंबर को बिल्कुल नया चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है।