बजाज अगले साल तक लेकर आएगी लगभग 6 CNG बाइक, जानिए पहली कब देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 18 जून को अपनी पहली CNG बाइक लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 2025 तक 5-6 CNG बाइक उतारने की योजना का खुलासा किया है। बजाज ने यह भी साफ कर दिया है कि वह शुरुआती दिनों में वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले इस दोपहिया वाहन का सीमित उत्पादन कर बाजार की प्रतिक्रिया का अध्ययन करेगी। कंपनी को CNG कारों की तरह ही इन बाइक्स की मांग भी बढ़ने की उम्मीद है।
बजाज का हर महीने इतनी CNG बाइक बेचने का लक्ष्य
CNBC TV18 से बात करते हुए बजाज के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बताया कि CNG से चलने वाली कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी की 27 फीसदी हिस्सेदारी है, जो CNG बाइक्स के लिए महत्वपूर्ण संकेत देती है। उनका अनुमान है कि CNG बाइक्स का बाजार सालाना लगभग 1.5 लाख तक पहुंच सकता है क्योंकि भारत में हर माह लगभग 6 लाख बाइक बिकती हैं। बजाज का लक्ष्य प्रति माह लगभग 20,000 CNG बाइक बेचने का है।
इन खासियतों के साथ आएगी बजाज की पहली CNG बाइक
बजाज की पहली CNG बाइक डिस्क ब्रेक, नकल गार्ड, लंबी सीट, अलॉय व्हील, डिजिटल क्लस्टर, सिंगल-चैनल ABS जैसी सुविधाओं के साथ आएगी। इसके अलावा पेट्रोल और CNG ईंधन के लिए बड़ा टैंक और सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी। इसके इंजन की क्षमता 100-125cc के बीच हो सकती है। इसका नाम ट्रेकर, ग्लाइडर और मैराथन में से एक रखा जा सकता है और कीमत 70,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।