बजाज-ट्रायम्फ की पहली बाइक भारत में 5 जुलाई को होगी लॉन्च
बजाज ऑटो और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने साझेदारी में बनी पहली बाइक 5 जुलाई को भारतीय बाजार में उतरेगी। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि इस साझेदारी की शुरुआत 2 बाइक्स- रोडस्टर और स्क्रैम्बलर के साथ हो सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि बजाज-ट्रायम्फ लॉन्च की तारीख पर एक या दोनों बाइक्स को पेश करेगी। टीजर इमेज से किफायती ट्रायम्फ बाइक के बारे में कुछ पता चलता है।
स्क्रैम्बलर या रोडस्टर में से कौन-सी होगी?
कंपनी ने जारी किए टीजर में एक रिब्ड सीट, एक क्रोम-आउट फ्यूल टैंक ढक्कन और फ्यूल टैंक के आकार के साथ एक बाइक के सिल्हूट को दिखाया है। हालांकि, यह एक स्क्रैम्बलर है या रोडस्टर इसका खुलासा होना बाकी है। इस बाइक में 350-400cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड पावरट्रेन दिया जा सकता है। साथ ही USD फ्रंट फोर्क्स, रियर में एक मोनोशॉक, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक और डुअल-चैनल ABS मिल सकता है।