बजाज ऑटो लेकर आ रही है डोमिनार 400 का टूरिंग वेरिएंट, जल्द लॉन्च होगी बाइक
क्या है खबर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भारत में अपनी डोमिनार 400 मोटरसाइकिल के टूरिंग-स्पेसिफिक वेरिएंट को जल्द लॉन्च करेगी।
कंपनी यह बाइक अगले महीने तक लॉन्च कर सकती है।
आने वाली इस मोटरसाइकिल में ड्यूल-टोन हैंडगार्ड, डार्क विंडस्क्रीन और अपडेटेड मिरर जैसे बदलाव किए गए हैं।
यह BS6-अनुपालन वाले 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, DOHC इंजन के साथ बाजार में लॉन्च होगी।
आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में।
डिजाइन
मिलेगा फुल-LED सेटअप और 17 इंच के अलॉय व्हील्स
बाइक को लंबी दूरी तय करने के लिये बनाया गया है जिससे राइडर बिना थके लॉन्ग राइड्स का मजा ले सके।
बाइक के डिजाइन की बात करें तो बजाज डोमिनार 400 टूरिंग को एक पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और उठा हुआ हैंडलबार है।
बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
इंजन
मिलेगा 373.3cc का दमदार इंजन
जल्द लॉन्च होने वाली बजाज डोमिनार 400 टूरिंग बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 373.3cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, DOHC इंजन उपलब्ध होगा, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच के साथ कंट्रोल किया जाएगा।
यह इंजन 8,650rpm पर अधिकतम 39.4hp की पावर और 7,000rpm पर 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
इसकी फ्यूल कैपेसिटी 13 लीटर होगी और बाइक का वजन लगभग 187 किलोग्राम हो सकता है।
सुरक्षा
मिलेंगे ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक
राइडर की सुरक्षा के लिए और बाइक को सड़कों पर बेहतर संचालन के लिए बजाज डोमिनार 400 टूरिंग में ड्यूल चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
साथ ही साथ बाइक में थोड़े अपडेट किये गए हैं जिससे राइडिंग के दौरान राइडर को कम थकान हो।
मोटरसाइकिल पर सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ 43mm इनवर्टेड फोर्क और पीछे की ओर एक मल्टी-पर्पस मोनो-शॉक यूनिट दिए गए हैं।
जानकारी
यह रहेगी कीमत?
भारत में नई बजाज डोमिनार 400 टूरिंग की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो सकती है।