
बजाज पल्सर की बिक्री 2 करोड़ के पार, जानिए कब हुई थी लॉन्च
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने दुनियाभर में अपनी प्रतिष्ठित पल्सर रेंज की बिक्री में 2 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
पहली 1 करोड़ बजाज पल्सर बेचने में कंरनी को 17 साल (2001-2018) लगे, लेकिन अगले 1 करोड़ की बिक्री सिर्फ 6 साल (2019-2025) में दर्ज हुई।
2001 में लॉन्च की गई पल्सर भारत में स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में पहले पायदान पर है, जबकि 20 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नंबर 1 या नंबर 2 की स्थिति में है।
छूट
चुनिंदा पल्सर माॅडल्स पर मिल रही छूट
इस उपलब्धि पर बजाज ने चुनिंदा पल्सर मॉडल्स पर सीमित समय के लिए विशेष उत्सव कीमतों की घोषणा की है।
इसके तहत पल्सर 125 निओन पर 1,184 रुपये, पल्सर 125 कार्बन फाइबर पर 2,000 रुपये, पल्सर 150 सिंगल-डिस्क और ड्यूल-डिस्क पर 3,000 रुपये के साथ पल्सर N160 USD पर 5,811 रुपये की छूट दी जा रही है।
इसके अलावा पल्सर 220 F पर 7,379 रुपये की छूट, पल्सर NS125 बेस, NS125 ABS और N160 TD सिंगल-सीट पर भी छूट मिलेगी।
अपडेट
समय-समय पर पल्सर मॉडल किए अपडेट
कंपनी ने हाल ही में बजाज पल्सर NS160 को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। 2025 मॉडल को रोड, रेन और ऑफ-रोड राइडिंग मोड के साथ उतारा गया है। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
इसके अलावा समय-समय पर अन्य पल्सर मॉडल अपडेट किए जा रहे हैं।
बजाज पल्सर भारत के अलावा 50 से ज्यादा देशों में बेची जा रही, जिसमें लैटिन अमेरिका से लेकर दक्षिण-पूर्व एशिया और मध्य पूर्व तक के बाजार शामिल हैं।