
बजाज पल्सर NS400 में मिलेगी ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा, देखें टीजर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज 3 मई को अपनी सबसे पावरफुल पल्सर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी ने इसका टीजर जारी किया है, जिसमें सुरक्षा के लिए ड्यूल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) मिलने की जानकारी सामने आई है।
बजाज पल्सर NS400 में ABS मोड- रेन, रोड और ऑफ/ऑन भी होंगे, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर भी आएगा।
डिजाइन
आक्रामक होगा बड़ी पल्सर का लुक
बड़ी बजाज पल्सर के टीजर में बॉडी पैनल पर फॉक्स कार्बन फिनिश का इस्तेमाल नजर आता है, जबकि हेडलैंप कुछ हद तक पल्सर NS200 के जैसा होगा।
हालांकि, मोटरसाइकिल को अधिक आक्रामक बनाने के लिए एलिमेंट्स में कुछ बदलाव किए हैं।
लेटेस्ट बाइक में अन्य नई पल्सर बाइक जैसा नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जो नोटिफिकेशन और कॉल मैनेजमेंट की सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अलावा, मोबाइल डिवाइस को चार्ज करने के लिए एक USD पोर्ट भी दिया गया है।
पावरट्रेन
डोमिनार जैसा हो सकता है पावरट्रेन
आगामी पल्सर का इंजन डोमिनार 400 से उधार लिए जाने की संभावना है, जो 373cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। यह KTM 390 एडवेंचर और RC 390 में भी इस्तेमाल किया गया है।
यह डोमिनार में 40ps की पावर और 35Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच मानक के रूप में पेश किया जाएगा और क्विकशिफ्टर वैकल्पिक हो सकता है। इसकी कीमत 2.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
टीजर में दिखी ये सुविधाएं
Enough of the spy shots!
— Bajaj Auto Ltd (@_bajaj_auto_ltd) April 25, 2024
Here's a sneak peek of the biggest Pulsar yet, decked out in a sleek carbon fiber finish.
03.05.2024 pic.twitter.com/xUN38vhBFB