बजाज पल्सर 400 की पहली बार दिखी झलक, जानिए क्या फीचर्स मिलेंगे
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी नई सबसे बड़ी पल्सर बाइक को 3 मई को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में पल्सर 400 का एक टीजर जारी किया है, जो इसके नए डिजाइन की झलक पेश करता है। बजाज NS 250 की तुलना में आगामी बजाज पल्सर 400 में रियर टायर हगर को फिर से डिजाइन किया गया है, जिसमें मोटा टायर लगाया जा सकता है। इसे बजाज डोमिनार के नीचे रखा जाएगा।
पल्सर 400 में मिलेगा शार्प और आक्रामक लुक
नई बजाज पल्सर में चेसिस को पल्सर NS200 से लिया गया है। इसके अलावा आक्रामक और शार्प लुक के साथ ऑल-LED लाइटिंग और अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलने की संभावना है। सस्पेंशन के लिए इसमें आगे USD फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक होंगे। लेटेस्ट बाइक में ब्लूटूथ के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
डोमिनार जैसा होगा बाइक का इंजन
आगामी पल्सर का इंजन डोमिनार 400 से उधार लिए जाने की संभावना है, जो 373cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा। यह KTM 390 एडवेंचर और RC 390 में भी उपयोग लिया जाता है। यह डोमिनार में 40ps की पावर और 35Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। साथ ही स्लिप और असिस्ट क्लच मानक के रूप में पेश किया जाएगा और क्विकशिफ्टर वैकल्पिक हो सकता है। इसकी कीमत 2.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।