
बजाज पल्सर N150 को वेबसाइट से हटाया, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से पल्सर N150 को हटा दिया है। कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इसकी बिक्री अस्थायी रूप से रोकी गई है या वह इस बाइक को पूरी तरह से बंद कर रही है। बजाज पल्सर N150 को N160 से नीचे रखा गया था, जो भारत में काफी लोकप्रिय बाइक है। संभावना जताई जा रही है कि बिक्री में गिरावट के कारण इसे बंद कर दिया गया हो।
गिरावट
बिक्री में आई गिरावट
बजाज पल्सर के लाइनअप में 150cc के 2 मॉडल- क्लासिक पल्सर 150 और पल्सर N150 शामिल हैं। पल्सर N150 उसके क्लासिक पल्सर 150 का स्पोर्टी विकल्प था और इसका डिजाइन और लुक पल्सर N160 जैसा ही था। मई के 150cc पल्सर बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि इसमें 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। यह पिछले साल मई में बिकीं 29,386 की तुलना में घटकर 15,937 रह गई है। इसी के चलते शायद बिक्री बंद की गई हो।
वृद्धि
160cc बाइक्स की बिक्री में हुआ इजाफा
दूसरी तरफ बजाज ने सालाना 24.88 फीसदी की वृद्धि के साथ 160cc पल्सर की 22,372 बाइक बेचीं, जिनमें पल्सर N160 और NS160 शामिल हैं। यह दर्शाता है कि खरीदार 150cc की तुलना में 160cc पल्सर में अधिक रुझान दिखा रहे हैं। पल्सर N150 में 149.68cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन (14.3bhp/13.5Nm) का टॉर्क पैदा करता था। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स, सिंगल-चैनल ABS, 17-इंच के अलॉय व्हील्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की सुविधा है और कीमत 1.22-1.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रही थी।