बजाज पल्सर N125 में मिलेंगे कई रंग विकल्प, जानिए कौनसे होंगे
बजाज ने पिछले दिनों अपनी नई पल्सर N125 से पर्दा उठा दिय। अब इस मोटरसाइकिल के रंग विकल्पों की जानकारी सामने आएगी। इसके अनुसार, यह मोटरसाइकिल बैंगनी, लाल, हरा, काला, नीला, सफेद जैसे कई रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी। यह लुक के मामले में अन्य बजाज पल्सर बाइक से अलग नजर आती है, जिसमें एक अलग तरह के डिजाइन वाली एंगुलर हॉरिजॉन्टल लगी LED हेटलाइट है। यह नई बाइक TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R से मुकाबला करेगी।
इन फीचर्स से लैस है यह बाइक
लुक की बात करें तो पल्सर N125 में हेडलैंप और फ्रंट फोर्क्स के चारों ओर प्लास्टिक के हिस्से और शार्प टैंक कफन के साथ स्पोर्टी लुक दिया है। साथ ही लेटेस्ट बाइक में स्प्लिट सीट डिजाइन, स्कल्पटेड फ्यूल टैंक, हैंडलबार-माउंटेड पॉलीगोनल रियर-व्यू मिरर, अंडरबेली एग्जॉस्ट, शॉर्ट टेल सेक्शन और रियर टायर हगर है। नए रंगों के साथ रेस-प्रेरित ग्राफिक्स और 3D पल्सर लोगो के साथ आकर्षक नजर आती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और USB चार्जिंग पोर्ट भी शामिल होगा।
इतनी हो सकती है नई पल्सर की कीमत
नई बजाज पल्सर N125 में 125cc इंजन दिया गया है, जो 11.8ps की पावर और 10.8Nm का टाॅर्क पैदा कर सकता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए आगे फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट होगी, जबकि ब्रेकिंग सेटअप में फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा है। सीमित समय के ऑफर के तौर पर इसकी शुरुआती कीमत लगभग 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।