बजाज पल्सर N125 बनाम TVS रेडर: जानिए कौन-सी बाइक है बेहतर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने आज (21 अक्टूबर) को अपनी नई पल्सर N125 को लॉन्च कर दिया है। इसे स्पोर्टी लुक के साथ 2 वेरिएंट- LED डिस्क और LED डिस्क BT में पेश किया गया है। नई बजाज पल्सर N125 का डिजाइन मौजूदा पल्सर N रेंज में सबसे हटकर है और यह 7 रंगों में पेश की गई है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में TVS रेडर 125 से होगा। बाइक्स की तुलना से समझिये इनमें से कौन-सी बाइक बेहतर है।
स्पोर्टी लुक में आती हैं दोनों बाइक्स
नई बजाज पल्सर में Z-आकार के LED DRL से घिरी झुकी हुई LED हेडलाइट, LED टेल लाइट और बल्ब-टाइप इंडिकेटर मिलते हैं। आक्रामक टैंक एक्सटेंशन और अंडर-बेली एग्जॉस्ट बाइक को स्पोर्टी लुक देता है और सिंगल-पीस ग्रैब रेल व्यावहारिकता का स्पर्श जोड़ती है। इसके अलावा धूल से बचाने के लिए फ्रंट फोर्क्स को प्लास्टिक कवर मिलता है। दूसरी तरफ TVS रेडर में स्पोर्ट्स एरोहेड के आकार का साइड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया है।
इन सुविधाओं से लैस हैं दोनों मोटरसाइकिल
फीचर्स की बात करें तो पल्सर N125 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल LCD स्क्रीन मिलती है। इसमें ट्रिप मीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल-गेज और टैकोमीटर जैसी जानकारी प्रदर्शित होती हैं। इसके अलावा यह इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) से लैस है, जो साइलेंट स्टार्ट की सुविधा देता है। दूसरी तरफ TVS मोटर की बाइक में भी ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला 5-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम की सुविधा के साथ आता है।
ऐसे हैं दोनों बाइक्स के मैकेनिकल पार्ट्स
पल्सर N125 में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट है और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा है। बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 9.5-लीटर, वजन 125 किलोग्राम, सीट की ऊंचाई 795mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 198mm है। दूसरी तरफ रेडर 125 में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट है और सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा है।
रेडर में ज्यादा दमदार है इंजन
बजाज की लेटेस्ट बाइक में 124.58cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 8,500rpm पर 12bhp की पावर और 6,000rpm पर 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। दूसरी ओर TVS रेडर को 124.8cc, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड मिल द्वारा इंजन मिलता है, जो अधिकतम 15.3hp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। पावर के मामले में रेडर थोड़ी बेहतर है। ट्रांसमिशन के लिए इसके इंजन को भी 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
किफायती है TVS की बाइक
बजाज पल्सर N125 की कीमत 94,707 रुपये से शुरू होकर 98,707 रुपये तक जाती है, जबकि रेडर की 89,885 रुपये से 1.08 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। दोनों बाइक्स के फीचर लगभग समान ही नजर आते हैं। हमारा वोट TVS रेडर 125 को जाता है, जो शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ किफायती कीमत में आती है। हालांकि, जो लोग पल्सर बाइक चलाने का शौक पूरा करना चाहते हैं, उनके लिए N125 अच्छा विकल्प हो सकती है।