
बजाज पल्सर N125 में एक रंग विकल्प का चला पता, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
बजाज अपनी आगामी पल्सर N125 बाइक की टेस्टिंग कर रही है। सामने आई तस्वीरों में बाइक के डिजाइन और फीचर्स को झलक मिली है।
अन्य बजाज पल्सर बाइक की तरह ही नई पल्सर N125 को डायमंड फ्रेम पर तैयार किए जाने की संभावना है।
इसके टेल सेक्शन को ब्लू रंग में देखा गया है। इससे पल्सर N125 में यह रंग विकल्प मिलने की उम्मीद है। दोपहिया वाहन को इस साल त्योहारी सीजन के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
स्टाइलिंग
ऐसी होगी बाइक की स्टाइलिंग
आगामी पल्सर बाइक का आगे का हिस्सा नजर नहीं आया है, लेकिन यह नए पल्सर N150, N160 और N250 मॉडल पर देखी गई स्टाइल के समान होगा, जिसमें एक आक्रामक हेडलैंप काउल मिलेगा।
लेटेस्ट बाइक में सस्पेंशन के लिए सामने एक टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट होगी।
यह दोपहिया वाहन में स्प्लिट-सीट सेटअप और ट्यूबलर सिंगल-पीस हैंडलबार के साथ ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक सेटअप के अलावा रियर-सेट फुटपेग से लैस होगा।
पावरट्रेन
ऐसा होगा नई पल्सर बाइक का पावरट्रेन
बजाज पल्सर N125 को 124.5cc, एयर-कूल्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो वर्तमान में पल्सर NS125 में 11.82bhp की पावर और 11Nm का टॉर्क पैदा करता है।
इस इंजन को पल्सर N125 के हिसाब से ट्यून किया जाएगा और ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील, LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी हो सकती है। भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है।