बजाज पल्सर N125 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
बजाज ने अपनी पल्सर N125 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल को 2 वेरिएंट- बेस-स्पेक LED डिस्क वेरिएंट और LED डिस्क BT वेरिएंट में पेश किया गया है। यह बाइक 7 रंगों में उपलब्ध होगी। टॉप-एंड LED डिस्क BT वेरिएंट 3 रंगों- एबोनी ब्लैक/कॉकटेल वाइन रेड, प्यूटर ग्रे/साइट्रस रश और एबोनी ब्लैक/पर्पल फ्यूरी में आएगी। दूसरी तरफ LED डिस्क वेरिएंट 4 रंगों- पर्ल मेटालिक व्हाइट, एबोनी ब्लैक, कॉकटेल वाइन रेड और कैरेबियन ब्लू में उपलब्ध होगी।
ऐसा है नई पल्सर का डिजाइन
बजाज पल्सर N125 का डिजाइन पल्सर N रेंज से अलग है, जिसमें नीचे की ओर झुके हुए डिजाइन के साथ एक नया LED हेडलैंप मिलता है, जिसके चारों ओर Z-आकार की LED DRL है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में टेललाइट भी LED यूनिट है, जबकि टर्न इंडिकेटर बल्ब टाइप हैं। साथ ही गढ़ा हुआ फ्यूल टैंक है, जिसमें टैंक कवर फ्रंट फोर्क की ओर फैला हुआ है और एक स्प्लिट-सीट सेटअप और अलॉय व्हील्स, पीछे सिंगल-पीस ग्रैब रेल मिलती है।
दोनों वेरिएंट्स में मिलते हैं ये फीचर
डिजाइन के मामले में नई बजाज पल्सर के दोनों वेरिएंट समान है, लेकिन बेस वेरिएंट में एक पतला रियर टायर, छोटा LCD डिस्प्ले और पारंपरिक सेल्फ स्टार्टर मिलता है। दूसरी तरफ टॉप स्पेक बाइक में बोल्ड रंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ बड़ा मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले, चौड़ा रियर टायर और साइलेंट स्टार्ट के लिए इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर या ISG दिया है। इस दोपहिया वाहन में ईंधन बचाने के लिए स्विचेबल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी दिया गया है।
इतनी है इस बाइक की कीमत
मोटरसाइकिल में 124.58cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया है, जो 8,500rpm पर 12bhp की पावर और 6,000rpm पर 11Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। सस्पेंशन के लिए आगे प्लास्टिक कवर से ढके टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक की सुविधा है। इसकी शुरुआती कीमत 94,707 रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह TVS रेडर, होंडा SP125 और हीरो एक्सट्रीम 125 R से मुकाबला करेगी।