बजाज के सबसे किफायती चेतक स्कूटर की दिखी झलक, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज के आगामी किफायती चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को डीलर कॉन्फ्रेंस में देखा गया है। लागत को कंट्रोल करने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। डिजाइन के मामले में आगामी बजाज चेतक के बॉडी पैनल मौजूदा मॉडल के समान हैं और यह सॉलिड ब्लू रंग नजर आया है। यह चेतक के टॉप वेरिएंट पर दिखने वाले चमकदार, मैटेलिक रंगों जितना प्रीमियम नहीं दिखता है। इसे मौजूदा अर्बन और प्रीमियम वेरिएंट के नीचे रखा जाएगा।
स्कूटर के इन फीचर्स में होगी कटौती
बजाज चेतक के प्रीमियम और अर्बन वेरिएंट के अलॉय व्हील की तुलना में आगामी वेरिएंट काफी सस्ते नए स्टील व्हील से लैस होगा। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कम कीमत वाले चेतक में दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक सेटअप मिलेगा। लागत में कटौती के के लिए फ्रंट एप्रन के पीछे लॉक करने योग्य ग्लव बॉक्स नहीं मिलेगा। इसके बजाय 2 खुले स्टोरेज क्यूब दिए हैं, जो एक फोन और वॉलेट जैसी अन्य वस्तु रखने की जगह प्रदान करेंगे।
मौजूदा मॉडल से कम होगी रेंज
प्रीमियम चेतक में मिलने वाले की-लैस इग्निशन सिस्टम के बजाय फिजिकल इग्निशन की सुविधा मिलेगी। TFT डिस्प्ले की बजाय मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले दिया है, जो कुछ साल पहले लॉन्च होने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर पर था। कीमत कम करने के लिए आगामी चेतक अन्य वेरिएंट जितना शक्तिशाली नहीं होगा। अर्बन वेरिएंट में 2.9kWh बैटरी पैक है, जिसकी रेंज 113 किलोमीटर और टॉप स्पीड 73 किमी/घंटा है। इसे मई में 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।