Page Loader
बजाज ला रही डोमिनार का अपडेट मॉडल, त्योहारी सीजन में दे सकता है दस्तक
नई बजाज डोमिनार को इस साल त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: बजाज)

बजाज ला रही डोमिनार का अपडेट मॉडल, त्योहारी सीजन में दे सकता है दस्तक

May 06, 2024
06:03 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज अपनी स्पोर्ट्स क्रूजर डोमिनार बाइक को अपडेट करने की तैयारी कर रही है, जो त्योहारी सीजन में दस्तक देगी। इसमें कॉस्मेटिक बदलावों के साथ नई सुविधाएं जोड़ी जा सकती हैं। इसमें कई राइडिंग मोड के साथ राइड-बाय-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा बजाज डोमिनार में बड़ी बजाज पल्सर जैसे नए रंग विकल्प और ग्राफिक्स भी मिल सकते हैं।

बदलाव 

डोमिनार में ये भी होंगे बदलाव 

बाइक निर्माता बजाज डोमिनार में कुछ यांत्रिक परिवर्तन भी कर सकती है, जिससे इसका वजन कम किया जा सके। साथ ही बेहतर टूरिंग रेंज के लिए बड़ा फ्यूल टैंक और लंबी दूरी के लिए आरामदायक सवारी के लिए सीट को नया रूप दिया जा सकता है। यह बाइक 400cc और 250cc विकल्पों में आती है और अपडेटेड मॉडल्स की कीमत मौजूदा की क्रमश: 2.31 लाख रुपये और 1.85 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।

KTM बाइक्स 

बजाज इस साल उतारेगी KTM की बड़ी बाइक्स 

भारतीय कंपनी 125cc से बड़ी बाइक्स के मामले में जापानी कंपनी होंडा को टक्कर देने की रणनीति बना रही है। इसी योजना के तहत बजाज इस साल भारत में KTM की कुछ बड़ी बाइक्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने इन बाइक्स के नामों का खुलासा नहीं किया है। संभावना है यहां 890cc रेंज लॉन्च की जा सकती हैं, जिसमें 890 ड्यूक और 890 एडवेंचर शामिल हैं।