बजाज भारत में ला रही ट्रायम्फ की 2 नई स्ट्रीट बाइक, जानिए कब देंगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज जल्द ही भारतीय बाजार में ट्रायम्फ की 2 नई स्ट्रीट बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि 400cc सेगमेंट की ये बाइक्स त्योहारी सीजन से पहले दस्तक दे सकती हैं। नए मॉडल्स को नए डिजाइन और किफायती कीमत पर पेश किया जाएगा, जो उसकी बिक्री को प्रति माह 10,000 तक पहुंचाने में मदद करेंगी। ये बाइक्स KTM ड्यूक 390, कावासाकी Z400 जैसे मॉडल्स से मुकाबला करेगी।
बाइक में मिलेंगे आधुनिक फीचर
नई ट्रायम्फ बाइक्स के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि ये शानदार प्रदर्शन के साथ नए लुक और फीचर्स में दस्तक देगी। लुक मौजूदा मॉडल्स के समान दमदार और मस्कुलर होने के साथ LED लाइटिंग सेटअप दिया जा सकता है। दोपहिया वाहन में कई कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और राइड-बाय-वायर थ्रोटल मिल सकता है।
हर महीने 10,000 ट्रायम्फ बाइक का होगा उत्पादन
बजाज और ट्रायम्फ की साझेदारी में पिछले साल भारत में ट्रॉयम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X बाइक को लॉन्च किया गया था। दोनों बाइक्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और एक साल में इनकी 50,000 से ज्यादा मोटरसाइकिल बिक चुकी हैं। साझेदारी के तहत ट्रायम्फ की बाइक्स का निर्माण और बिक्री बजाज करती है। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर तक बजाज हर महीने 10,000 ट्रायम्फ बाइक का उत्पादन करने में सक्षम हाे जाएगी।