बजाज की पहली CNG बाइक जून में होगी लॉन्च, कंपनी प्रमुख ने की पुष्टि
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज देश की पहली CNG बाइक लाने की तैयारी कर रही है। अभी तक यह जानकारी सामने आई थी कि इस मोटरसाइकिल को इसी साल बाजार में उतारा जाएगा। अब कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने पुष्टि की है कि यह दोपहिया वाहन जून में लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, इस बाइक को ब्रुजर नाम दिया जा सकता है। इसमें 100cc सेगमेंट की बाइक के समान इंजन मिल सकता है।
ऐसे होंगे बाइक के फीचर
यह CNG ईंधन से चलने वाली कंपनी की पहली बाइक होगी, जिसका डिजाइन बजाज प्लैटीना से मिलता-जुलता हो सकता है। लेटेस्ट बाइक में एक LED हेडलाइट और टेल लाइट और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की संभावना है। सस्पेंशन के लिए दोपहिया वाहन में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सेटअप मिल सकता है। बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है।
बाइक में मिल सकता है 110cc इंजन
बजाज CNG मोटरसाइकिल में प्लैटिना 110 और CT110X जैसा 110cc इंजन दिया जा सकता है। यह अधिकतम 8.6ps की पावर और 9.81Nm का टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें पेट्रोल और CNG मोड के बीच स्विच करने की सुविधा मिलेगी, जिससे इसे दोनों ईंधन पर चलाना आसान होगा। इसका माइलेज भी प्लैटिना के मौजूदा 70 किमी/लीटर से ज्यादा मिलने की उम्मीद है और शुरुआती कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।