बजाज ने इथेनॉल से चलने वाली पल्सर NS160 की दिखाई झलक, जानिए कहां हुई प्रदर्शित
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने भारत बायो-एनर्जी एंड टेक (IBET) एक्सपो 2024 में इथेनॉल से संचालित पल्सर NS160 बाइक को प्रदर्शित किया है। यह एक फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है, जो 100 प्रतिशत इथेनॉल के साथ-साथ विभिन्न अनुपातों में इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पर भी चल सकती है। बजाज ब्राजील में E27 अनुरूप बाइक (27 प्रतिशत तक इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) बेचती है, लेकिन यह पहली बार है, जब उसने E100 मोटरसाइकिल का खुलासा किया है।
मौजूदा NS160 से मिलता-जुलता हो सकता है पावरट्रेन
मोटरसाइकिल के बारे में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बेस इंजन हार्डवेयर मौजूदा बजाज पल्सर NS160 के समान होने की संभावना है, जिसमें ऑयल-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन E20 इंधन (20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) को सपोर्ट करने वाले मॉडल में 17.2hp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि आगामी E100 बाइक में ये आउटपुट आंकड़े थोड़े अलग हो सकते हैं।
अगले साल आएगी बजाज की इथेनॉल बाइक
पिछले दिनों बजाज के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने पुष्टि की थी कि इथेनॉल से चलने वाली बाइक मार्च 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा TVS मोटर भी इथेनॉल बाइक पर काम कर रही है, जिसने कुछ साल पहले अपाचे RTR 200 Fi E100 का बाइक का प्रदर्शन किया था। दूसरी तरफ पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार भी E80/E100 इथेनॉल से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों को प्रोत्साहित कर रही है।