Page Loader
बजाज ने ब्रिटेन के बाजार में रखा कदम, 27 जून को पहली बाइक करेगी लॉन्च 
बजाज-ट्रायम्फ की पहली बाइक 27 जून लंदन में लॉन्च होगी (तस्वीर:ट्विटर@IndiaTriumph)

बजाज ने ब्रिटेन के बाजार में रखा कदम, 27 जून को पहली बाइक करेगी लॉन्च 

Apr 21, 2023
04:43 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो जल्द ही लंदन में अपनी पहली बाइक लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 27 जून को बजाज-ट्रायम्फ पहली बाइक पेश करेगी। बजाज ने बाइक के बारे में खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक मिडलवेट एडवेंचर बाइक हो सकती है, जिसे ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों के हिसाब से डिजाइन किया गया है। बता दें कि कंपनी ने पहली बार 2017 में ब्रिटिश बाइक ब्रांड ट्रायम्फ के साथ साझेदारी की घोषणा की थी।

बयान 

बजाज-ट्रायम्फ की 2024 में कई बाइक उतारने की योजना 

बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, "बाइक को लंदन में शायद 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। यह एक वैश्विक लॉन्च होगा, जो ट्रायम्फ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।" उन्होंने यह भी बताया कि बजाज ऑटो की भारत में 2024 में उनकी साझेदारी के तहत कई बाइक लॉन्च करने की योजना है। बता दें, कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल रेंज का विस्तार करने की भी तैयारी कर रही है।