बजाज की दमदार स्पोर्ट्स बाइक डॉमिनार हुई सस्ती, जानिए नई कीमत
भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी दमदार स्पोर्ट्स बाइक डॉमिनार की कीमतों में 16,500 रुपये तक की कटौती की है। बजाज ने इस साल अप्रैल में अपनी बाइक्स के दाम बढ़ा दिये थे, लेकिन अब कंपनी ने स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगों के लिये डॉमिनार की कीमतों को घटाने का फैसला किया है। शानदार लुक के साथ इस बाइक में बजाज की तरफ से BS6 मानकों पर खरा उतरने वाला 249cc का दमदार इंजन दिया गया है।
LED लाइट सपोर्ट वाला स्टाइलिश स्पोर्टी डिजाइन
बाइक में बीम टाइप पैरामीटर फ्रेम और दमदार फ्यूल टैंक दिया गया है, जो इस बाइक को शानदार स्पोर्टी लुक देता है। साथ ही एक स्टेप-अप सीट, अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट और एक पिलियन ग्रैब जैसे फीचर भी हैं, जो इसके लुक को शानदार बनाने में मदद करते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंट्रोल, फुल LED लाइटिंग और 17 इंच के एलॉय व्हील भी दिये गये हैं। बाइक का वजन 180 किलोग्राम और फ्यूल कैपासिटी 13 लीटर तक की है।
मिलेगा 249cc का दमदार इंजन
बजाज डॉमिनार में 248.77cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कोल्ड इंजन दिया गया है, जो BS6 मानकों को पूरा करता है। इसका इंजन 27 हॉर्सपावर की क्षमता से 23.5Nm तक का अधिकतम टार्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिये इस बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। दमदार इंजन वाली इस बाइक की अधिकतम रफ्तार 132 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। यह 10.5 सेकेंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर तक स्पीड हासिल कर सकती है।
डुअल चैनल ABS युक्त सुरक्षा फीचर्स
बजाज ने अपनी इस बाइक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। इसके दोनों पहियों में डुअल चैनल ABS युक्त डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गयी है। साथ ही राइड को सेफ बनााने के लिए रोड हैंडलिंग में भी सुधार किया गया है। बाइक की सस्पेंशन ड्यूटी को बेहतर बनाने का लिये इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मल्टी-सेटअप अडजेस्टेबल मोनो शॉक यूनिट की सुविधा से लैस किया गया है।
ये है बाइक की नई कीमत
कीमत में कटौती करने के बाद इस बाइक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये तक हो गयी है। जो कि इसकी पिछली कीमत 1.60 लाख से 6,000 रुपये तक सस्ती है। ऊंचे वेरिएंट खरीदने पर ज्यादा छूट मिलेगी।