Page Loader
बजाज CNG मोटरसाइकिल से 5 जुलाई को उठेगा पर्दा, जारी किया टीजर 
बजाज CNG मोटरसाइकिल से 5 जुलाई को लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: बजाज)

बजाज CNG मोटरसाइकिल से 5 जुलाई को उठेगा पर्दा, जारी किया टीजर 

Jun 18, 2024
04:08 pm

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी पहली CNG मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। कंपनी इसे पूर्व में घोषित 17 जुलाई की जगह 5 जुलाई को ही लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च आयोजन में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी शिरकत करेंगे। बजाज ने एक टीजर जारी कर आगामी बाइक के डिजाइन की भी झलक दिखाई है। दावा किया है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक होगी।

डिजाइन 

ऐसी होगी बाइक 

टीजर में बजाज CNG मोटरसाइकिल पर एक फ्लैट सिंगल सीट दिखाई गई है, जो CNG टैंक इंटेक के लिए ढक्कन जैसी नजर आती है। बाइक में CNG और पेट्रोल टैंक के साथ ड्यूल फ्यूल टैंक मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने दावा किया है कि बाइक को दोनों ईंधन विकल्पों के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। इसे 'ब्रुजर' कोडनेम दिया गया है, लेकिन लॉन्च के समय अलग नाम के साथ आएगी।

खर्चा 

आधा रह जाएगा ईंधन का खर्चा 

बजाज का यह दोपहिया वाहन 100-150cc की क्षमता के इंजन के साथ आ सकती है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। बाइक की लंबाई के साथ CNG टैंक लगाकर और 'स्लॉपर' इंजन लगाया है। कंपनी का कहना है कि CNG मोटरसाइकिल में ईंधन का खर्चा उसी सेगमेंट में केवल पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स की तुलना में 50 प्रतिशत कम हो जाएगा। इसकी कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।