बजाज CNG मोटरसाइकिल की दिखी झलक, टीजर में दिखे ये फीचर
बजाज अपनी पहली CNG बाइक 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले एक टीजर जारी कर बाइक की झलक दिखाई है। इसका डिजाइन एक एडवेंचर बाइक से प्रेरित नजर आता है, जिसमें मोटा पेट्रोल फ्यूल टैंक (5-लीटर क्षमता) और व्हीलबेस तक फैली लंबी सीट नजर आती है। CNG टैंक इस लंबी सीट के नीचे रखा गया है, जिसकी क्षमता 4-5 किलोग्राम होगी। इसके अलावा बाईं ओर CNG और पेट्रोल के बीच टॉगल करने वाला स्विच दिया है।
ऐसे होंगे CNG बाइक के फीचर
CNG बाइक में गोल LED हेडलाइट के साथ 5-स्पोक अलॉय व्हील, सिल्वर से हाइलाइट किए गए मस्कुलर टैंक कफन हैं, जो बाइक की हेडलाइट्स हाउसिंग तक फैले हुए हैं। साथ ही हैंडलबार ब्रेसिज, नकल गार्ड और फ्रंट डिस्क ब्रेक इसे प्रीमियम टच देते हैं। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में बड़ा साइड बॉडी पैनल, स्टाइलिश और मस्कुलर बेली पैन, ग्रैब रेल और टायर हगर जैसे फीचर मिलेंगे। यह 125cc इंजन के साथ आएगी और कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।