बजाज CNG बाइक के लिए शुरू हुआ पंजीकरण, जानिए कब देगी दस्तक
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने CNG बाइक के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण खोल दिया है। यह मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च की जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की पहली CNG बाइक हाेगी। हालांकि, वेबसाइट पर बजाज CNG बाइक स्पेक्स का खुलासा नहीं किया है। CNG पंप की सीमित संख्या को देखते हुए इस बाइक को एक साथ पूरे भारत में लॉन्च करने की बजाय चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसा होगा बाइक का डिजाइन
आगामी बजाज CNG बाइक के डिजाइन की बात करें तो यह एक साधारण कम्यूटर बाइक जैसे लुक में आएगी। इस लेटेस्ट बाइक में एक गोल हेडलाइट, एक ब्रेस्ड हैंडलबार, लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ स्लीक ग्रैब रेल और स्टब्बी एग्जॉस्ट मिलेगा। बाइक में 2 फ्यूल टैंक दिए जाएंगे, जिनमें पेट्रोल टैंक और सीट के नीचे CNG टैंक होगा। यानि, इस दोपहिया वाहन को CNG खत्म होने पर पेट्रोल फ्यूल से भी चलाया जा सकेगा।
125cc क्षमता का हो सकता है इंजन
CNG मोटरसाइकिल में 125cc का इंजन मिलने की उम्मीद है, लेकिन यह 100-110cc बाइक के बराबर प्रदर्शन दे सकती है। क्योंकि, पेट्रोल की तुलना में CNG के साथ इंजन का आउटपुट कम हो जाता है। इसके अलावा, यह बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी और पेट्रोल की तुलना में सस्ती होने से चलाने की लागत भी कम आएगी। शुरुआत में इस दोपहिया वाहन को किफायती कीमत में उतारा जाएगा, जो लगभग 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।