Page Loader
बजाज CNG बाइक की लॉन्चिंग आगे खिसकी, जानिए अब कब देगी दस्तक 
बजाज CNG मोटरसाइकिल CT125X जैसे लुक में आएगी (तस्वीर: बजाज)

बजाज CNG बाइक की लॉन्चिंग आगे खिसकी, जानिए अब कब देगी दस्तक 

Jun 11, 2024
09:52 am

क्या है खबर?

दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपनी पहली CNG बाइक की लॉन्चिंग एक महीने आगे खिसका दी है। पहले बताया गया था कि बजाज 18 जून को पेश करने जा रही है, लेकिन अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। बजाज के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उनके अनुसार, बाइक निर्माता इस मोटरसाइकिल को किफायती और डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए समय ले रही है।

बयान 

कई वेरिएंट में आएगी CNG बाइक

कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा के अनुसार बजाज CNG बाइक एंट्री-लेवल सेगमेंट में होगी। यह कई वेरिएंट में आएगी और केवल एक मॉडल तक सीमित नहीं होगी। उन्होंने बाइक के पावर आंकड़े साझा नहीं किए गए, लेकिन बताया है कि यह 100-150cc क्षमता के इंजन के साथ दस्तक देगी। यह भी खुलासा किया कि यह बाइक बिना किसी परेशानी के पेट्रोल से CNG में स्विच कर सकेगी और राइडर के फ्यूल बदलने का इंजन की पावर में अहसास नहीं होगा।

खासियत 

CNG बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स 

CNG बाइक की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह गोल LED हेडलाइट, गार्ड के साथ एक ब्रेस्ड ट्यूबलर हैंडलबार, बड़ी फ्यूल टैंक क्लैडिंग, बड़ी सीट और सिंगल-पीस ग्रैब रेल और LED टेललाइट के साथ आएगी। लेटेस्ट बाइक में CNG सिलेंडर के नोजल के ठीक ऊपर एक पेट्रोल टैंक मिलेगा। दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट मिलेगी। इस बाइक की कीमत 80,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।