बजाज चेतक अर्बन वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ने अपने लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया वेरिएंट चेतक अर्बन लॉन्च किया है। इस वेरिएंट को टेकपैक के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, जो अधिक सुविधाओं को अनलॉक करेगा। नए बजाज चेतक में मौजूदा मॉडल की तरह ही 2.9kWh बैटरी पैक मिलता है, लेकिन दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 113 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन रंगों में उपलब्ध होगा चेतक अर्बन
बजाज चेतक के अर्बन वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा के समान है, लेकिन अब यह 4 रंग- मैट मोटे ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटालिक विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अपग्रेड पैकेज में एक स्पोर्ट मोड और हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और फुल-ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी शामिल की गई हैं। इसमें उसी रंग का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है, जो प्रीमियम वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। दोनों सिरों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।
चेतक अर्बन की कीमत: 1.15 लाख रुपये
चेतक अर्बन 2.9kWh बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में प्रीमियम वेरिएंट की 108 किलोमीटर की तुलना में 5 किलोमीटर अधिक रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 63 किमी/घंटा है, जो मौजूदा मॉडल के समान है। हालांकि, टेकपैक में यह 73 किमी/घंटा तक अनलॉक कर सकते हैं। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे 50 मिनट का समय लगेगा। अर्बन वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये है, जबकि टेकपैक के साथ 1.21 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं।