बजाज चेतक की बिक्री 3 लाख के पार, जानिए कितना समय लिया
बजाज के चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बिक्री में 3 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के थोक बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी, 2020 में लॉन्च होने से लेकर अक्टूबर, 2024 तक बजाज चेतक को 3.03 लाख से ज्यादा बिक्री मिली है। इस स्कूटर ने नवंबर, 2023 में 1 लाख, जून, 2024 में 2 लाख बिक्री हासिल कर ली थी और इसमें 1 लाख ग्राहक जोड़ने में महज 4 महीने लगे हैं।
अक्टूबर में दर्ज हुई सबसे ज्यादा मासिक बिक्री
दोपहिया वाहन निर्माता ने अक्टूबर में 30,644 बजाज चेतक बेचे हैं, जो उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री है। दूसरी तरफ चालू वित्त वर्ष के 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) के बीच इसकी बिक्री 1.41 लाख पहुंच गई है। यह सालाना आधार पर 160 प्रतिशत की वृद्धि है। पिछले वित्त वर्ष 2024 में बजाज ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने 219 फीसदी की बढ़त के साथ 1.15 लाख की बिक्री दर्ज की थी।
इतनी है बजाज चेतक की बाजार हिस्सेदारी
अप्रैल-अक्टूबर के बीच इस स्कूटर की खुदरा बिक्री 1.07 लाख रही है, जिसके साथ इसने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में 16 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा जमा लिया है। बिक्री के मामले में बजाज SIAM की सदस्य कंपनी TVS मोटर के बाद दूसरे पायदान पर है, जबकि एथर एनर्जी तीसरे नंबर पर आती है। TVS i-क्यूब की अप्रैल-अक्टूबर के बीच खुदरा बिक्री चेतक की तुलना में अधिक 1.19 लाख रही है।